खूंटी डीइओ के खिलाफ हुए अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षक, जानिए क्या है नाराजगी

Uncategorized
Spread the love

खूंटी। अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने खूंटी के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) डॉ महेंद्र पांडेय पर अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ विद्वेषपूर्ण रवैया अपनाने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।

इसके लिए संघ के अध्यक्ष फादर अरविंद बारला के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों ने तोरपा के विधायक कोचे मुंडा को ज्ञापन सौंपकर जिला शिक्षा पदाधिकारी की निरंकुशता को रोकने और उनके अविलंब स्थानांतरण की मांग की है। शिक्षकों ने कहा है कि खूंटी जिले में दस अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां एक सौ से अधिक शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं।

शिक्षकों का आरोप है कि डीइओ महेंद्र पांडेय वेतन भुगतान की मांग करने पर दलाल, भगोड़ा जैसे शब्दों का प्रयोग कर शिक्षकों को अपमानित करते हैं। उन्होंने कहा कि डीइओ की ओर से रिपोर्ट नहीं भेजने के कारण उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। दुर्गा पूजा बिना वेतन के गुजर गई और अब बिना वेतन के ही शिक्षकों को दीपावली व छठ मनाना पड़ेगा।