दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2021 का रिजल्ट सोमवार शाम जारी कर दिया गया। इस साल नीट में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया है। तीनों ने 720 में से 720 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। तीनों का परसेंटाइल स्कोर 99.999806 रहा।
एक NTA अधिकारी ने कहा कि टॉप करने वाले इन तीनों छात्रों के लिए टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला काउंसलिंग स्टेज पर लागू होगा। 12 सितंबर को आयोजित हुई नीट परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
15 विद्यार्थी परीक्षा में अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे, ऐसे में इनका रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। NEET 2021 रिजल्ट के आधार पर मेडिकल काउंसिल कमिटी (MCC) राज्यों के सरकारी एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी, एएच, बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन देती है। शेष 85 फीसदी सीटों पर दाखिला राज्य कोटे से संबंधित राज्यों की अथॉरिटी करती है।