रिम्स के विस्तारीकरण को लेकर मंत्री ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स अस्पताल के विस्तृत भवन 2 के निर्माण के लिए विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह और रिम्स प्रबंधन के साथ मंगलवार को रिनपास का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने चिन्हित जमीन के निरीक्षण से पूर्व रिनपास के प्रभारी निदेशक, स्वास्थ्य सचिव, भवन निर्माण सचिव व रिम्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रिम्स 2 के भवन निर्माण से संबंधित तैयार किये रोडमैप को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझा। उसके बाद मंत्री ने भवन निर्माण सचिव को कई दिशा निर्देश भी दिये।

बैठक के बाद मंत्री ने कांके सुकुरहुट्टू रोड स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल के समीप अधिकारियों के साथ रिम्स 2 के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। चिन्हित जमीन पर पहुंचकर उन्होंने मुख्य मार्ग व रिंग रोड सड़क की कनेक्टिीविटी के बारे में जानकारी ली।

डॉ इरफान ने बताया कि झारखंड बनने के बाद हमारी सरकार पहली बार रिम्स 2 की सौगात झारखंडवासियों को देने जा रही है। रिम्स में आये दिन मरीजों को बेड, ट्रॉली, इलाज आदि को लेकर कई समस्याएं सामने आ रही है। रिम्स में मरीजों की संख्‍या बढ़ता देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स 2 का भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया है। इसके निर्माण से राज्य की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलने में आसानी होगी।

डॉ अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना था कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाये। आने वाले दिनों में झारखंड की स्वास्थ्य सेवाएं देश भर में कीर्तिमान स्थापित करेगी। रिम्स 2 का प्राजेक्ट दो वर्षों के भीतर पूरा होगा। इससे यहां के स्थानीय को लाभ, रोजगार व भदाताओं को लाभ मिलेगा।

रिम्स 2 का मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बनना है। यह 110 एकड़ में 700 बेड का अस्पताल होगा। इस मेडिकल कॉलेज में 100 यूजी व 50 पीजी के सीट होंगे। यहां इलाज स्पेशयलिटी के अलावा सुपर स्पेशयलिटी में कार्डियेक, न्यूरो, नेफ्रो, न्यूनेटेल होगा। अस्पताल में 250 बेड का सुपर स्पेशयलिटी बेड एवं अन्य नॉर्मल बेड भी होगा। इसके निर्माण में 1074 करोड़ की लागत आयेगी।

मौके पर रिनपास में हो रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान ने मंत्री इरफान अंसारी को 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा। उन्होंने रिनपास के वित्तीय घोटाला की जांच कराने एवं वर्तमान निदेशक डॉ. जयति सिमलाई को प्रभारी निदेशक के पद से हटाने की मांग की है। मांगपत्र में बताया कि यहां सिक्यूरिटी एजेंसी, सेनिटेशन, वित्तीय अनियमितता सहित कई आरोप डॉ जयति सिमलाई, डॉ भुवन ज्योति आदि पर लगाया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8