फोन पर बात करते ही कटने लगे रुपये, शख्स ने साइबर सेल में की शिकायत

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में एक युवक का अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। देवास के पटलावदा में रहने वाले 23 वर्षीय विकास प्रजापत की इंदौर में नौकरी हैं, फोन पर बातचीत के दौरान बैंक से मैसेज आए। उसके अकाउंट से पैसा कट गया है तो वो दंग हो गया।

खबर के मुताबिक, विकास के चाचा के पास फोन आया। ठग ने बताया कि मैं उनका दोस्त हूं। परिवार के सदस्यों के पते बताने लगा। तब विकास के चाचा दुलीचंद झांसे में आ गया। उन्होंने भतीजे विकास को कॉन्फ्रेंसिंग में ले लिया। तब वह ठग फूफा बनकर बात करने लगा। इसी दौरान विकास को बैंक से मैसेज आए।

उसके खाते से पैसा कट गया है तो वो दंग रह गया। उसने बैंक में फोन किया और दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश की तो नहीं हो हुआ। उसका अकाउंट हैक कर लिया था।

तीन बार में लगभग पांच हजार रुपये निकाल लिए। ठग ने फिर से फोन लगाकर धमकी दी। विकास ने फोन काट दिया। तब विकास ने मामले की साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत की।