कोयला घोटाला : ED ने ममता बनर्जी के भतीजे और बहू को पूछताछ के लिए भेजा समन

देश
Spread the love

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इन दोनों से करोड़ों रुपये के कथित कोयला घोटाले के सिलसिले में अगले हफ्ते पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

ईडी ने अभिषेक को 21 मार्च और उनकी पत्नी को 22 मार्च को जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा है। अभिषेक को ईडी ने पहले भी इस मामले में तलब किया था और वह दिल्ली में जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए थे।

रुजिरा से पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि वे उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। कुछ दिन पहले अभिषेक और रुजीरा को दिल्ली हाईकोर्ट से उस वक्त झटका लगा था, जब अदालत ने इस मामले में जारी समन को रद्द करने की मांग नहीं मानी थी।