विधायक ने कई पीसीसी पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्‍यास

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया प्रखंड अंतर्गत छोटकी सीधा वारा के सियारी मोड़ से वासुदेव तुरी के घर तक 656 फीट पीसीसी पथ बनेगा। इसका शिलान्यास रविवार को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया। इसी प्रकार चतरो चट्टी पंचायत के ग्राम पिपरी में झारखंडी लाल के घर से सुघन अगरिया के घर तक 400 फीट पीसीसी पथ का निर्माण होगा। सीधाबारा पंचायत के छोटकी सीधावारा मे तुरी टोला वासुदेव तुरी के घर से सियारी कुआं मोड तक 656 फीट पीसीसी पथ का निर्माण होगा। इसके लिए भी विधायक ने शिलान्यास किया।

मौके पर डॉ महतो ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का निर्माण कर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का है। सड़क के रास्ते ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधायक मद से पीसीसी सड़क, पुल, पुलिया सहित कई जरूरत का काम युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक विकास और सरकारी योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, गोमिया प्रखंड प्रमुख गुलाब हादसा, डालचंद महतो, कामेश्वर महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।