जय श्रीराम समिति ने छठ व्रतियों के बीच किया लाल गेहूं का वितरण

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

लोहरदगा। गुदरी बाजार के समीप जय श्रीराम समिति द्वारा छठ व्रतियों के बीच नि:शुल्क लाल गेहूं का वितरण रविवार को किया गया। इसमें सैकड़ों छठ व्रतियों ने गुदरी बाजार के समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में आकर लाल गेहूं लिया। समिति द्वारा हर वर्ष नि:शुल्क लाल गेहूं का वितरण किया जाता रहा है। इस बार भी 5 क्विंटल गेहूं का वितरण किया गया।

इस मौके पर संरक्षक सुषमा सिंह, अजय सोनी, रोहित साहू, अध्यक्ष राजीव रंजन, कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर राव, ओम महतो, हेमंत वर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, विक्की कसेरा, अनुज कुमार, महामंत्री मिथुन तमेड़ा, अजय साहू, नीरज साहू, डब्‍ल्‍यू राय, रमेश राय उर्फ गुड्डू, रितेश साहू, राजू सिंह, विनोद प्रसाद, प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।