रांची सिविल कोर्ट के जज से मिले बार एसोसिएशन के सदस्‍य, रखी ये मांगे

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची बार एसोसिएशन के पदधारी और कार्यकारिणी सदस्य 20 नवंबर को रांची सिविल कोर्ट के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट जज से मिले। बार के महासचिव संजय विद्रोही ने उनके सामने तीन अहम मुद्दों को रखा। निदान का आग्रह किया।

महासचिव ने 40 कोर्ट बिल्डिंग के लिफ्ट के पास सभी कोर्ट का नाम फ्लोर के हिसाब से लिखने, सभी फ्लोर में शौचालय की व्यवस्था करने और सभी खराब पड़े लिफ्ट को ठीक कराने की मांग रखी। जज ने जल्‍द से जल्‍द इसका निदान करने का आश्‍वासन दिया।

मुलाकात करने वाले में अध्यक्ष शम्भु प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीके राय, महासचिव संजय विद्रोही, संयुक्‍त सचिव पवन रंजन खत्री, पुस्तकालय सचिव प्रदीप चौरसिया, कोषाध्‍यक्ष मुकेश केशरी, सदस्य संजय तिवारी, असीम कच्छप, बबलू सिंह, सुरोजीत राय, रामकृष्णा भगत, अधिवक्ता रूपेश कुमार शामिल थे।