गुड मॉर्निंग मैसेज के कारण शख्स ने खोए 5.91 लाख रुपये

देश
Spread the love

बंगलूरु। बंगलूरु में एक 50 वर्षीय शख्स को “गुड मॉर्निंग” मैसेज भेजने वाले का पता लगाने में 5.91 लाख रुपये का नुकसान हो गया। शख्स ने गोविंदपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके मुताबिक शख्स को दो साल पहले एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। तब से उसे फोन पर नियमित रूप से गुड मॉर्निंग और गुड नाइट के मैसेज मिल रहे थे।

इसके बाद 8 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे पीड़ित को एक महिला ने कॉल किया, जिसने कहा कि वह लंबे समय के बाद बंगलूरु आई है और उसने एक व्हाट्सएप लोकेशन भी भेजी। जब पीड़त उससे मिलने होटल पहुंचा तो उसके साथ दो आदमियों समेत तीन लोगों को देखकर हैरान रह गया। तीनों ने खुद को पुलिस के रूप में पेश किया और पीड़ित पर ड्रग पेडलर का आरोप लगाया।

इसके बाद उन्होंने पीड़ित से क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन और वॉलेट छीन लिया। मेरे फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर फोन खोलने के लिए मजबूर किया, और मेरे मोबाइल से 5.91 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है।