
रांची। पेट्रोल के दाम घटने की खुशी काफूर हो गई। पेट्रोल की कीमत फिर बढ़नी शुरू हो गई। इसकी कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। नई कीमत रविवार यानी 7 नवंबर को सुबह 6 बजे से लागू होगी।
बतातें चलें कि केंद्र सरकार ने दीपावली से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 5 और 10 रुपये की कमी कर दी थी। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों में डीजल के दाम 11 से 13 रुपये तक कम हो गये हैं। वहीं पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटे हैं। नई कीमत 4 नवंबर से लागू हुई थी।
दाम घटने के बाद झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 98.05 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह डीजल के दाम 91.60 रुपये प्रति लीटर हो गये थे।
पेट्रोलियम कंपनी के मुताबिक 7 नवंबर को पेट्रोल की कीमत में 47 पैसे की वृद्धि और डीजल की कीमत में 4 पैसे की कमी आई है। रांची में पेट्रोल की कीमत 98.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह डीजल की कीमत 91.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है।