टी-20 विश्व कप में आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम

दुनिया
Spread the love

दुबई। आज टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पहले दो मैच में करारी हार झेल चुकी भारतीय टीम के लिए अब स्थिति करो या मरो वाली हो चुकी है।

सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए भारत को हर हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ जीतना होगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए अपने दावे को और मजबूत करना चाहेगी।

*लय हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया*

भारतीय टीम ने अब तक बल्लेबाजी से काफी निराश किया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर रोहित तीसरे नंबर पर उतरेंगे या फिर उन्हें वापस ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल, भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है।

*संभावित एकादश*

रोहित, किशन, राहुल, कोहली, पंत, हार्दिक, जडेजा, शार्दुल, शमी, बुमराह, चक्रवर्ती।

*एक बदलाव कर सकती है अफगानिस्तान*

पिछले मैच में चोटिल होने के कारण मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के लिए नहीं खेले थे। यदि मुजीब फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में वापस लाया जा सकता है।

*संभावित एकादश*

शहजाद, जजई, गुरबाज, शहीदी, नजीबुल्लाह, नबी, गुलबदीन, राशिद, मुजीब, हामिद और नवीन। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से होगी।