दुबई। टी-20 विश्व कप का आखिरी लीग मुकाबला आज भारत और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। बता दें, नामीबिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों की चाहत अब बस इतनी होगी कि टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ करें।
T20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ने से पहले भारत और नामीबिया 18 साल पहले साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में टकरा चुकी है. उस मैच में भारत ने नामीबिया को 181 रन के बड़े अंतर से हरा दिया था.
*भारत संभावित एकादश*
रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, पंत, जडेजा, अश्विन, शमी, बुमराह और चक्रवर्ती।
*नामीबिया संभावित एकादश*
एरास्मस, बार्ड, वैन लिंगेन, विलियम्स, लॉफ्टी-ईटन, ग्रीन, विजे, स्मिट, फ्राइलिंक, ट्रंपेलमेन और शिकोंगो। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से होगी।