दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत का स्वाद चखा। भारतीय टीम ने 3 नवंबर को हुए मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जीत के लिए अफगानिस्तान की टीम को 211 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में एक विकेट के नुकसान पर भारत ने 140 रन बनाए। रोहित शर्मा 74 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने दूसरे विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट हुए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई।