Tokyo olympic : पहलवान रवि दहिया पहुंचे फाइनल में

खेल दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

जापान। भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गये। उन्‍होंने मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराया। साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया। रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को विक्ट्री बाई फॉल के माध्यम से 7-9 से हराया।

शुरुआती दौरा में रवि 2-9 से पिछड़ रहे थे। हालांकि उन्‍होंने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया। आखिरी मिनट में उन्होंने कजाख पहलवान के पैरों पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मजबूत भुजाओं में विपक्षी को जकड़ लिया। इसी समय विपक्षी पहलवान ने पकड़ से छूटने के लिए रवि को काटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी रवि ने पकड़ ढीली नहीं की।

रवि ने अपनी मजबूत पकड़ से उसे चित करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने के गहरे निशान का खुलासा हुआ। इस मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग सानायेव की आलोचना कर रहे हैं।