देवघर। दीपावली से पहले धनतेरस का बाजार सज गया है। अभी से ही रौनक देखी जा रही है। बाजार के साथ धनतेरस को लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां धनतेरस के अवसर पर सोने-चांदी के सिक्कों की बिक्री होगी। वहीं ये सिक्के बाबा मंदिर के काउंटर से मिलेंगे।
इसके साथ ही बिकेगी बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर। बाबा मंदिर में बिकने वाले सोने-चांदी के सिक्कों का विशेष महत्व होता है। सिक्के की एक तरफ बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग और दूसरे तरफ बाबा मंदिर की तस्वीर होगी।
यह जानकारी मंदिर प्रशासन की ओर से दी गई है। इनकी कीमतें इस प्रकार होंगी–सोने का सिक्का (5 ग्राम) 30 हजार रुपये, सोने का सिक्का (2 ग्राम) 12 हजार रुपये, चांदी का सिक्का (10 ग्राम) 1000 रुपए है, चांदी का सिक्का ( 5 ग्राम) 500 रुपये और बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर 251 रुपये की होगी।