लगातार पांचवें साल शहीद स्मारक पर मना ‘आपका एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम’

Uncategorized
Spread the love

हजारीबाग। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार की देर शाम शहीद स्मारक स्थल परिसर में लगातार पांचवें साल ‘आपका एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के तहत 2001 दीये यहां जलाकर देश के अमर शहीद जवानों की शहादत को लोगों ने सलाम किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

दीयों की रौशनी से पूरा शहीद स्थल परिसर रौशन हो उठा। फूलों की लरियों, आकर्षक रंगोलियों और आरंभ बैंड एवं अभिजीत साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो के सदस्यों के कर्णप्रिय देशभक्ति गीतों की अनूठी प्रस्तुति के बीच दीपों से जगमगा उठा। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न जाति, धर्म, समाज और राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठन के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को याद किया।

मौके पर हजारीबाग के प्रख्यात पंडित दीपेंद्र नाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलन का मंत्रोच्चारण कर व वयोवृद्ध पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने घी के दीये जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। तत्पश्चात लोगों ने शहीदों के सम्मान में एक- एक दीया जला उन्हें याद किया।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि आयोजक रंजन चौधरी, विजय कुमार, किशोरी राणा और शंकर चंद्र पाठक के अथक प्रयास और परिश्रम से पिछले पांच वर्षों से निरंतर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसकी भव्यता और दिव्यता निरंतर बढ़ती जा रही है। दीपावली की खुशियों के साथ शहीदों की शहादत को याद किया जाना हिंदुस्तान की पौराणिक संस्कृति और सभ्यता का घोतक है। वाकई यह अलौकिक और अद्भुत कार्यक्रम है।

आयोजक मंडली से जुड़े सदर विधायक के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया कि शहीदों के सम्मान में यह कार्यक्रम समर्पित है और आगे भी रहेगा। कार्यक्रम में हुड़हुडू स्थित शारीरिक और मानसिक दिव्यांग बच्चों के स्कूल स्पेस्टिक दिव्यांग से तैयार दीये का उपयोग किया गया।

आरंभ बैंड के संचालक अभिजीत कुमार सोनू के नेतृत्व में कलाकार श्रीकांत दुबे, श्रीकांत कुमार, विकास कुमार, ऋषभ, प्रिंस, पीकू अभिषेक, विनय सोनल, शुभी सहित अन्य कलाकारों ने कई कर्णप्रिय देशभक्ति गीतों से समां बांध दिया। इनमें मां तुझे सलाम, तीजा तेरा रंग था मैं तो, जहां डाल- डाल पे, जिंदगी मौत ना बन जाए, तेरी मिट्टी में मिल जावां, मेरा मुल्क मेरा देश, सुनो गौर से दुनिया वालो, संदेशे आते हैं, हर करम अपना करेंगे, ए वतन आबाद रहे तू.. जैसे देशभक्ति गीतों की अनूठी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। आकर्षक रंगोली का निर्माण अशोक कुमार और उनकी भतीजी ने किया था।