प्रधानमंत्री के माफी मांगने से किसानों को फसल के दाम नहीं मिल जाएंगे : राकेश टिकैत

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीनों विवादास्पद कृषि कानून की वापसी की घोषणा के बाद से संयुक्त किसान मोर्चे के हमले जारी हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि कानूनों को वापस लेने की घोषणा तो की लेकिन कटाक्ष के साथ। कहा कि हम कुछ लोगों को समझाने में नाकाम रहे। देश से माफी मांगते हैं। देश का प्रधानमंत्री न देश से माफी मांगे, न ही माफी मांगने से इन किसानों को फसलों के रेट मिलेंगे।

टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत मीठी बात की। शहद से भी मीठी आवाज थी। हमको खतरा लगता है। कमजोर नहीं, हम चाहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री मजबूत रहे लेकिन हमारे मसलों का समाधान नहीं होगा, तो आंदोलन आपके खिलाफ होगा।