प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। आर्या आयरन एंड प्राइवेट स्टील लिमिटेड (एआईएससीएओ) के एमटीपीए आयरन पेलेट प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फटा। घटना रविवार को घटी। प्‍लांट बोलानी थाना क्षेत्र के मटकमबेडा क्षेत्र में स्थित है।

सिलेंडर फटने से तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान प्रेमशंकर शर्मा, कृष्णा दास एवं करन माहंती के रूप में हुई है। तीनों बड़बिल क्षेत्र के निवासी हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब प्लांट के अंदर आँक्सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक भेजा गया।