दिल्‍ली की हवा हुई ‘जहरीली’, दिवाली के दिन नोएडा में बिगड़े हालात

नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सर्दी का मौसम आने के साथ ही कोहरा बढ़ने की खबरों के बीच वायु प्रदूषण के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सांस तक लेना मुश्किल हो रहा है। दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की वजह से हवा लगातार जहरीली बनी हुई है।

वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। दिवाली के दिन यानी गुरुवार सुबह दिल्‍ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है।

इस दौरान पटपड़गंज में 377, शाहदरा में 359, श्रीनिवासपुरी में 310, वजीरपुर में 342, सोनिया विहार में 322, द्वारका सेक्‍टर 8 में 317 और सत्‍यावती कॉलेज के पास एक्‍यूआई 301 दर्ज किया गया। यही नहीं, दिल्‍ली के 27 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हालात खराब हैं।