वाराणसी : मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती, मिलती रही धमकियां…

उत्तर प्रदेश
Spread the love

वाराणसी। दुनिया को धार्मिक हिंसा से बचाने के लिए वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी। विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं द्वारा श्रीराम महाआरती का आयोजन दीपावली के अवसर पर किया गया।

एक तरफ अयोध्या लाखों दीपों से जगमगा रही है, वहीं दूसरी ओर काशी की मुस्लिम महिलायें राम जी की आरती कर रही हैं। अब इससे ज्यादा श्रेष्ठ भारत की कल्पना क्या हो सकती है। तमाम धमकियों के बावजूद मुस्लिम महिलायें श्रीराम आरती कर साम्प्रदायिक एकता का संदेश तो दे ही रही हैं, साथ ही नफरत की आग को ठंडा करने के लिए राम नाम का शीतल जल जन-जन तक पहुंचा रही हैं।

उर्दू में लिखी श्रीराम प्रार्थना और श्रीराम आरती को मुस्लिम महिलायें बड़ी शिद्दत से गाती हैं। खूबसूरत सजावटी दीपक से सजाये गये थाल से आरती करती मुस्लिम महिलायें अपने देश में शांति और एकता की पैरोकारी करती हैं।