कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को मिले 3 पुरस्कार

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया स्‍तर पर मिनी रत्न कम्पनी सीएमपीडीआई को स्‍थापना दिवस पर तीन पुरस्‍कार मिले। कंपनी मुख्‍यालय में कोल इंडिया स्थापना दिवस-2021 समारोह सोमवार को मनाया गया। कंपनी के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा ने कोल इंडिया के झंडे को फहराया।

इस अवसर पर झा ने कहा कि स्थापना काल नवम्बर, 1975 से कोल इंडिया का उत्पादन स्तर लगभग 79 मिलियन टन (एमटी) से कई गुणा बढ़कर 2020-21 में 596 मिलियन टन हो गया। इसको हासिल करने के लिए सीएमपीडीआई ने कोल ब्लॉक्स की पहचान से लेकर विस्तृत ड्रिलिंग, प्रोजेक्ट प्लानिंग,  पर्यावरणिक तथा अन्य सम्बद्ध सेवाओं द्वारा अपनी भूमिका निभाई है। देश के कुल कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की भागीदारी 83 प्रतिशत है। वर्ष 2021-22 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 670 मिलियन टन है, जिसको हासिल करने के लिए सभी अनुषंगी कम्पनियां प्रयासरत है।

निदेशक ने कहा कि वर्ष 2021-22 के दौरान अक्टूबर तक सीएमपीडीआई ने 7.50 लाख मीटर प्रस्तावित एमओयू लक्ष्य के मुकाबले लगभग 3.80 लाख मीटर ड्रिलिंग किया है। 8 जियोलॉजिकल रिपोर्ट्स के लिए 83.17 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को शामिल/कवर कर विस्तृत गवेषण के माध्यम से 4.29 बिलियन टन कोयला भंडार को प्रमाणित श्रेणी में लाया गया है।

कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को ‘गवेषण पुरस्कार (सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैम्प)’ वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान वेधन (ड्रिलिंग) उत्पादकता में 18.57 प्रतिशत वृद्धि (682 मी0/ड्रिल/माह से 809 मी0/ड्रिल/माह) और107 प्रतिशत ड्रिलिंग लक्ष्य प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय संस्थान-1, सीएमपीडीआई, आसनसोल के अधीन मल्लारपुर ड्रिलिंग कैम्प, सीएमपीडीआई के सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष के लिए पुरस्कार आनंदजी प्रसाद (भूतपूर्व महाप्रबंधक (यूएमडी) एवं वर्तमान में कोयला मंत्रालय में सलाहकार के पद पर कार्यरत  एवं ‘सर्वेश्रेष्ठ क्षेत्रीय निदेशक पुरस्कार’ मानवेंद्र कुमार-भूतपूर्व क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल (वर्तमान में महाप्रबंधक (पीएडी),  सीएमपीडीआई (मुख्यालय) के पद पर कार्यरत) को  प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों को भी संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2020-21 में बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल की है। इनमें दसवीं कक्षा के सुनीत दत्ता,  स्वर्णभ मोहंता, आदित्या रल्हन, अंकुश शांडिल्या, ज्योतिर्मय मन्ना, इशा कुमारी, जोया पॉल, गुंटुरू संजना, आकांक्षया दास एवं अतहर इमाम। 12वीं कक्षा के  दिव्जोत सिंह,  अनुश्री आनंद एवं सुमित कुमार शामिल हैं। कोविड-19 के कारण इन बच्चों को प्रत्यक्ष तौर पर सम्मानित नहीं किया गया, बल्कि प्रशस्ति-पत्र इनके अभिभावक को और पुरस्कार राशि इनके बैंक खातों में दी जाएगी।

मंच का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) नवीन कुमार सिन्हा व धन्यवाद महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्रीमती सुनीता मेहता ने किया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा,  क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई के प्रतिनिधि के अलावा सीएमपीडीआई परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।