दिवंगत शिक्षक के आश्रितों को नकद राशि देकर मोर्चा ने की सहायता

झारखंड
Spread the love

कांके (झारखंड)। कोरोना की दूसरी लहर ने कई पारा शिक्षकों की जिंदगी खत्म कर दी है। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कांके ने ऐसे चार दिवंगत शिक्षक के आश्रितों को नकद राशि देकर सहायता की। आश्रितों को 17-17 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई।

राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अरसंडे में एक सादे समारोह में शनिवार को दिवंगत शिक्षक सुल्ताना बेगम, रघुनन्दन केरकेट्टा, लीला देवी, एमेल्दा आईन्द के आश्रितों को नकद राशि दी गई। साथ ही, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गागी से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक तुलसी महतो को नकद 10 हजार रुपये और शॉल देकर विदाई दी गई।

इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष परवेज अख्तर, उपाध्यक्ष रेशमी कुमारी और कोषाध्यक्ष नफीस अख्तर ने कहा कि वैश्विक महामारी में कई शिक्षक साथी काल के गाल में समा गए। जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है। ऐसे पारा शिक्षकों के आश्रितों को उन्‍होंने आपदा प्रबंधन कोष से राशि भुगतान करने की मांग की।

मौके पर जावेद रियाज, दिनेश महतो, सियोन मिंज, मनोज कुमार, राजेश, दीपक, राजू, दिनेश महतो, फुलकुमारी, सुमित कुजूर, राम किशोर महतो, कासिम अंसारी, उमर अली सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।