विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड के भाग 4 के इमामुद्दीन खान ने अपनी निजी जमीन आम रास्ता के लिए दान दी है। अपने आवास पर उन्होंने इसकी घोषणा मंगलवार को की। वहां मौजूद लोगों ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 300 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। इसके लिए उन्होंने करीब आठ डिसमिल से अधिक जमीन दान दी। बताते चलें कि उनकी पत्नी हुसनारा बीबी जिला परिषद पद का चुनाव लड़ने वाली है।
इस मौके पर इम्मामुद्दीन खान ने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बगल में मैंने रैयती जमीन रास्ता के लिए दान दी है। उन्होंने कहा कि जनता को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती थी। बरसात के मौसम में कीचड़युक्त सड़क पर लोगों को चलना चने चबाने के जैसा प्रतीत हो रहा था। इस संबंध में उन्होंने अपनी पत्नी हुसनारा बीबी से राय मांगी। पत्नी जमीन देने पर राजी हो गईं।
मौके पर कृष्णा पाल, दिनेश चौधरी, राम नरेश पांडेय, सूर्यदेव पाल, रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, महेश गुप्ता, भृगु नाथ पाल, सुनील कुमार गुप्ता, लखन साह, तपेश्वर चौधरी, नंदकुमार मेहता, मुन्ना अंसारी, नूरहसन खान, सत्येंद्र पांडेय, बसरुदीन अंसारी, सुरेश प्रसाद, उमेश चंद्रवंशी, विनय चंद्रवंशी, अनिरुद्ध चंद्रवंशी, कोमल पाल, राजू पटवा, राजेश्वर साह, अरविंद साह, राहुल पटवा, छठु पटवा, संतोष साह, वशिष्ट राम, महेंद्र बैठा, सुधा देवी, रेखा देवी, लैलुन बीबी, राजमुनि देवी, रसीदा बीबी, प्रेमलता देवी, उर्मिला देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।