दीपावली के मौके पर साध-ए-हैल्पिंग हैंड टीम की टीम ने बांटी खुशिंया

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। एनजीओ साध-ए-हैल्पिंग हैंड ने धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर खुशियां बांटी। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित लोगों के बीच मंगलवार को मिठाई सहित अन्‍य सामग्री का वितरण किया। सदस्‍यों ने वृद्धा आश्रम में भी सामग्री का वितरण किया।

एनजीओ की ओर से निःशुल्क कम्प्यूटर सेंटर में चलाया जा रहा है। इसमें शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को एनजीओ की वरिष्ठ सदस्या नम्रता साध और यश देव साध द्वारा मिठाई वितरित की गई। एनजीओ के सचिव अमर साध ने बताया कि अध्यक्ष राकेश साध और सभी वरिष्ठ सदस्यों के सुझाव से इस बार हमारी 20 सदस्यीय टीम अलावलपुर गांव के वृद्धा आश्रम पहुंची। वहां रह रहे 61 लोगों के साथ कुछ समय बिताया। उन्‍हें बेडशीट, योगा मैट, मिठाई, मोमबत्ती, दीये और पटाखे सप्रेम भेंट स्वरूप दिये।

एनजीओ के सभी सदस्यों ने ये प्रण लिया कि अब जब भी इन सबको किसी चीज की जरूरत पड़ेगी, हम हर संभव इनकी मदद करेंगे। इस मौके पर अमर साध के साथ बिन्दु गुप्ता, श्‍वेता अग्रवाल, सरथिका अग्रवाल, रिंकुश मनी, राजन साध, मनीष साध, रितेश साध, चेतन साध, अशोक साध, आकाश साध, सनी साध, सुमित साध,रिंकू साध आदि मौजूद थे।