दूसरी कंपनियों को अपनी कोविड दवा बनाने की इजाजत देगी अमेरिका की फाइजर

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका की फार्मास्‍युटिकल कंपनी फाइजर ने बड़ा ऐलान किया है। फाइजर ने अपनी एंटीवायरल कोविड-19 दवा का फार्मूला दूसरी दवा कंपनियों के साथ साझा करने का फैसला किया है।

कंपनी की ओर से गया है कि यदि यह दवा ट्रायल और नियामक अनुमोदन में खरी उतरती है तो बेहद कम कीमत पर उपलब्‍ध हो सकेगी। फाइजर के मुताबिक, हमने बिना कोई रॉयल्‍टी लिए अपनी Paxlovid गोली (pill) के सबलाइसेंस प्रोडक्‍शन के लिए जेनेरिक दवा निर्माताओं के साथ एक करार पर हस्‍ताक्षर किए हैं।

फाइजर ने कहा है कि वह वायरस रोधी दवा के लिए ‘मेडिसिंस पेटेंट पूल’ (MPP) को लाइसेंस देगी जो जेनरिक दवा निर्माता कंपनियों को इसका उत्पादन करने देगी। कंपनी के अनुसार, इससे दुनिया के 95 देशों में इस दवा का इस्तेमाल हो सकेगा जहां दुनिया की लगभग 53 प्रतिशत आबादी रहती है।