राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश में किया ऐतिहासिक काली मंदिर का उद्घाटन, पाक सेना ने किया था ध्वस्त

दुनिया
Spread the love

बंग्लादेश। अपने बांग्‍लादेश दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वहां के ऐतिहासिक श्री रमणा काली मंदिर का उद्घाटन किया। कोविंद ने इस मंदिर को भारत और बांग्लादेश के लोगों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रिश्ते का प्रतीक बताया।

1971 के युद्ध में ऑपरेशन सर्चलाइट के तहत पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर को तबाह कर दिया था। मध्यकालीन युग के दौरान बनाई गई यह मंदिर अपनी लंबी संरचना के लिए प्रसिद्ध थी। राष्‍ट्रपति कोविंद साल 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।