बड़ी खबरः धनबाद में सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेस के तीन राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें वजह

झारखंड
Spread the love

धनबाद। बड़ी खबर धनबाद से आयी है। यहां कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिन्दुओं की तुलना बोको हराम और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

झरिया निवासी अधिवक्ता शिव पुकार सिंह ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए धनबाद की अदालत में मुकदमा दायर किया है। अधिवक्ता शिव पुकार सिंह ने भारत सरकार के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है।

अधिवक्ता ने अदालत में दायर शिकायतवाद में जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी, इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा, धनबाद के तमाम अखबारों के संपादक, वरीय अधिवक्ता हरीश जोशी, योगेंद्र सिंह अधिवक्ता को गवाह बनाया है। मुकदमे पर 18 नवंबर को ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌सुनवाई होगी।