चतरा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके सूबे में शराब तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। चतरा सदर थाना पुलिस ने लहसुन लदे दुर्घटनाग्रस्त वैन से 41 कार्टून विदेशी शराब जब्त की है। इसमें विभिन्न ब्रांडों की करीब तीन सौ बोतल विदेशी शराब है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक रामकुमार राम के नेतृत्व में पीसीआर वैन चतरा-हजारीबाग सड़क स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के आसपास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सड़क किनारे लावारिस हालत में एक दुर्घटनाग्रस्त जेएच02ए डब्ल्यू 5820 टाटा मैजिक वैन देखा। उसपर तिरपाल ढका हुआ था।
पुलिस ने जब वाहन पर से तिरपाल हटाया, तो देखा कि वाहन पर लहसुन की कई बोरियां लदी हुई थीं। सहायक अवर निरीक्षक को शक हुआ और उसने लहसुन की बोरियां हटाकर देखीं, तो उसपर अंग्रेजी शराब के कई कार्टून छुपाकर रखे हुए थे। उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद क्षतिग्रस्त वैन को टोल कर थाना ले आयी गई। वहां वाहन की पूरी तरह तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में पुलिस ने वाहन से रिचएनरेयर कंपनी के 750 एमएल के कुल 18 कार्टून में 216 बोतल, 375 एमएल के 20 कार्टून में 480 बोतल, 180 एमएल के तीन कार्टून से कुल 144 बोतल शराब व लहसुन लदे 15 प्लास्टिक बोरे बरामद किए। एसडीपीओ के अनुसार शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस तस्करों की धरपकड़ में जुटी है।