यूपी TET पेपर लीक मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार, एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों से बिना किराया दिए जा सकेंगे घर

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। एसटीएफ ने मेरठ से उक्त तीनों को पकड़ा है। इनकी शिनाख्त शामली निवासी मनीष उर्फ मोनू, रवि कांधला और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। तीनों लीक पेपर के साथ गिरफ्तार हुए।

परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) का पर्चा आउट होते ही शासन ने तत्काल प्रभाव से एग्जाम स्थगित कर दिया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अब तक विभिन्न जिलों से कुल 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं। एसटीएफ पूरे मामले की जांच करेगी। प्रशासन ने वादा किया है कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों से बिना किराया दिए अपने घरों को वापस जा सकेंगे।

यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है। परीक्षा के लिए अब दोबारा फीस नहीं देनी होगी।

अभ्यर्थियों ने 10:00 बजे प्रश्नपत्र हल करना शुरू ही किया था कि सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी। केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से OMR शीट और प्रश्न पुस्तिका वापस लेकर सील कराई।