आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने दिनदहाड़े मां के सामने बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने आई मां को भी आरोपी घायल कर फरार हो गया।घटना शहर के कोलबाज बहादुर मोहल्ला की है।
जानकारी के मुताबिक यहां की रहने वाली अलविया शहाब का रिश्ता मऊ जिले के घोसी निवासी युवक वसीम अहमद से तय हुआ था। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हुआ और युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया। बुधवार की शाम को वसीम ने युवती व उसकी मां को बुलाया। बेटी शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के समीप पहुंची। बातचीत के बहाने वसीम अलविया को कुछ दूरी पर ले गया और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
इस बीच मां के शोर मचाने पर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। तब तक अरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी।