जानिए पेट्रोल व डीजल की महंगाई पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही ठहराया है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गडकरी ने हाल ही में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है। स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है।