लोहरदगा। मिशन चौक स्थित शुभम ऑटो शो रूम में टीवीएस रायडर 125cc मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया। मौके पर शांति आश्रम के स्वामी शरत चंद द्वारा इसका अवलोकन किया गया। शिवम ऑटो के संचालक सतीश जायसवाल ने बताया कि टीवीएस कंपनी द्वारा युवा पीढ़ियों एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त 125cc टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल का निर्माण किया गया है।
इसमें एलसीडी स्पीडो मीटर, मल्टीपल राईडो मोड्स, आधुनिक इंजन, मोनोसॅओक सस्पेंशन, हेलमेट रीमाइन्डर, साईड स्टैन्ड इन्डीकेटर का आसानी से उपयोग किये जा सकने वाला यंत्र लगे हुए हैं। बाइक चार रंगों में उपलब्ध है।
मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के मौके पर शुभम ऑटो के संचालक सतीश जायसवाल के अलावे अनिल गुप्ता, नवीन पटेल, विशाल जयसवाल, शुभम जयसवाल, वर्षा मिश्रा, सोनी उराव, राज शर्मा, इंदर आदि मौजूद थे।