आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोहरदगा की बगरू थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा के बगरू थाना अंतर्गत मेरले और बड़ चोरगाएं गांव से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने 47 पेटी महाराजा कंपनी की शराब जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में चंदन साहू नामक एक युवक को हिरासत में लिया गया है। बगड़ू थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
बगरु थाना क्षेत्र में अवैध शराब जब्त किये जाने पर पुलिस अधीक्षक आर राजकुमार ने टीम को बधाई दी। उन्होंने बगरू थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह और छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।