सितंबर में जीएसटी राजस्‍व संग्रह 1.17 लाख करोड़, देखें राज्‍यों के आंकड़े

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। सितंबर, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 8,754 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 623 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में सीजीएसटी के लिए 28,812 करोड़ रुपये और आईजीएसटी से एसजीएसटी के लिए 24,140 करोड़ रुपये का निपटान किया है। सितंबर में नियमित निपटान के बाद केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 49,390 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 50,907 करोड़ रुपये है।

सितंबर, 2021 के लिए राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में संग्रह किए गए जीएसटी राजस्व के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान इन स्रोतों से प्राप्‍त राजस्‍व की तुलना में इस महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से प्राप्‍त राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा। घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्‍त राजस्‍व 20 प्रतिशत अधिक रहा है। सितम्‍बर 2020 में राजस्‍व, सितम्‍बर 2019 में हुए 91,916 करोड़ रुपये की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा है जो इसी वर्ष की पहली तिमाही में हुए औसत मासिक संग्रह 1.10 लाख करोड़ की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है। यह स्‍पष्‍ट रूप से दर्शाता है कि अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से सुधार हो रहा है। इसके अलावा, आर्थिक वृद्धि और कर अपवंचना निरोधक गतिविधियों, विशेष रूप से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, ने जीएसटी संग्रह की बढ़ोतरी में योगदान दिया है और यह अनुमान है कि राजस्‍व में यह सकारात्‍मक रुझान जारी रहेगा और वर्ष की दूसरी छमाही में अधिक राजस्‍व प्राप्‍त होगा।

केन्‍द्र ने राज्‍यों को उनके जीएसटी राजस्‍व अंतर की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये की जीएसटी क्षतिपूर्ति भी जारी की है।

सितंबर, 2021 के दौरान जीएसटी राजस्‍व में राज्यवार वृद्धि

 राज्‍यसितम्‍बर-20सितम्‍बर-21वृद्धि
जम्मू और कश्मीर3683773%
हिमाचल प्रदेश6536804%
पंजाब1,1941,40217%
चंडीगढ़1411528%
उत्तराखंड1,0651,1316%
हरियाणा4,7125,57718%
दिल्ली3,1463,60515%
राजस्थान2,6472,95912%
उत्तर प्रदेश5,0755,69212%
बिहार996876-12%
सिक्किम106260144%
अरुणाचल प्रदेश355556%
नगालैंड29303%
मणिपुर3433-2%
मिजोरम172016%
त्रिपुरा50500%
मेघालय10012020%
असम9129686%
पश्चिम बंगाल3,3933,77811%
झारखंड1,6562,19833%
ओडिशा2,3843,32640%
छत्तीसगढ़1,8412,23321%
मध्य प्रदेश2,1762,3297%
गुजरात6,0907,78028%
दमन और दीव150-99%
दादरा और नगर हवेली22530435%
महाराष्ट्र13,54616,58422%
कर्नाटक6,0507,78329%
गोवा24031933%
लक्षद्वीप10-51%
केरल1,5521,76414%
तमिलनाडु6,4547,84221%
पुदुचेरी1481608%
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह19203%
तेलंगाना2,7963,49425%
आंध्र प्रदेश2,1412,59521%
लद्दाख91561%
अन्य क्षेत्र11013220%
केन्‍द्र क्षेत्राधिकार12119158%
कुल योग72,25086,83220%