नई दिल्ली। भारत में लगी रही वैक्सीन को WHO की मान्यता न होने और दूसरे मुद्दों पर भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन में जारी कोरोना प्रतिबंध का भारत ने करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत आने पर कोरोना टेस्ट कराना होगा।
सरकार ने आज यह आदेश जारी किया है। यह आदेश 4 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। ब्रिटेन से भारत आने पर 10 दिन क्वारंटाइन भी रहना होगा। आदेश के मुताबिक, यात्री को वैक्सीन के डोज लगे होने के बाद भी टेस्ट कराना ही होगा। यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले तक और आगमन के 8 दिन बाद RTPCR टेस्ट कराना जरूरी होगा।

ब्रिटेन ने भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को अब तक मान्यता नहीं दी है। पहले ब्रिटेन ने भारत में लगने वाली कोविशील्ड वैक्सीन को ही मंजूरी प्राप्त टीकों से बाहर रखा था, जिस पर भारत ने उसे ‘जैसे को तैसा’ रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी।