मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शहर के एक युवक की एक युवती से शादी की बातचीत पिछले डेढ़ साल से हो चल रही थी।
परिजनों ने युवती की शादी की बात कहीं और शुरू कर दी। इस बारे में जैसे ही युवक को पता चला वह आगबबूला हो गया है। उसने युवती के घर में घुसकर परिजनों सहित एक युवक पर गोली चला दी। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस आरोपी युवक संतोष का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है, लेकिन घटना को निर्ममता से अंजाम देने वाले आरोपी प्रेमी की हरकत ने सभी को चौंका दिया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के मयूर नगर के सामने श्रीकृष्ण नगर की है। पुलिस आरोपी युवक को खोज रही है।