मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस के सामने एक अनोखा मामला सामने आया है, पति ने अपनी पत्नी के देह व्यापार में लिप्त होने की बात कही है। पति के मुताबिक, जब उसने पत्नी के फोन में पोर्न वीडियो देखे तो वह मायके चली गई है और अब वह वहां पर भी देह व्यापार में लिप्त है। शख्स ने पत्नी को देह व्यापार के रैकेट से बाहर निकालने की गुहार लगाई है।
खबर के मुताबिक, ग्वालियर के गुढ़ा में रहने वाले 40 साल के शख्स ने एएसपी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उसने कहा कि एक बार उसका पोर्न वीडियो इंटरनेट पर देखा था।
पति का आरोप है कि शहर के तीन लोगों ने उसकी पत्नी को ऑनलाइन सेक्स रैकेट में फंसाया है, जिनके घर वह झाड़ू पोछा करने जाती थी। आर्थिक तंगी का फायदा उठाकर उन्होंने पत्नी को गलत काम में धकेल दिया। जब पत्नी का मोबाइल खोलकर देखा तो उसकी कई लोगों के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो देखीं।
इसकी जानकारी लगते ही पत्नी अपने मायके चली गई है। अब वह वहां से वह धंधा कर रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जाँच कर रही है।