नई दिल्ली। प्रोफेशनल कोर्स के दौरान इंटर्नशिप एक ऐसा अहम हिस्सा होता, जब चुनौतियों से जूझना सीखते हैं। कुछ ऐसा ही कर रही थीं, लंदन में मैनेजमेंट की एक छात्रा एन्या जैक्सन से उनकी एम्प्लॉयर कंपनी ने कुछ ऐसे काम करवाए, जो आमतौर पर कोई भी कंपनी इंटर्न्स से नहीं कराती है।
22 साल की एन्या जैक्सन को उनकी इंटर्नशिप के दौरान सड़कों पर उतरकर तरह-तरह अजीबोगरीब काम करने के लिए कहा गया। कभी उन्हें सड़क पर बोर्ड लगाकर खड़ा रहना था, तो कभी ऐसा भी हुआ कि उन्हें सेंट्रल लंदन की सड़क पर हथकड़ी लगाकर खड़ा कर दिया गया। एमी इसे दुनिया की सबसे ज्यादा शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप बताती हैं। एन्या जैक्सन डेटिंग ऐप थर्सडे में पेड इंटर्नशिप के लिए गई थीं। इस दौरान अजीब काम करने के लिए कहे गए। इन्हीं टास्क में से एक था सेंट्रल लंदन के लिवरपूल स्टेशन पर एक पोल पर हथकड़ी लगाकर खड़े होना। इस दौरान उन्होंने एक बोर्ड पर लिखा गया था कि ये दुनिया की सबसे शर्मिंदा करने वाली इंटर्नशिप है। इससे पहले उन्हें एक और लड़की के साथ बोर्ड लगाकर सड़क पर खड़े होना था और डेटिंग ऐप का विज्ञापन करना था। एक दिन उन्हें 100 गुब्बारों को अपने शरीर पर बांधकर बोर्ड लटकाकर खड़े होना था।
उन्होंने LinkedIn पर भी अपनी पिक्चर पोस्ट की, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिला। इंटर्नशिप के दौरान अजीबोगरीब काम करने की अपनी पिक्चर्स एन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालीं, तो उन्हें अलग-अलग रेस्पॉन्स मिले। खुद एन्या इसे दिलचस्प और काफी-कुछ सिखाने वाला बताती हैं।