ब्रिटेन। ब्रिटेन में कई समुद्री तटों पर अचानक लोगों की नजर हजारों मरे केंकड़ों के ढेर पर पड़ी। किनारे पर पड़े इन लाशों के ढेर को देख लोग डर गए. कोई समझ नहीं पाया कि आखिर ऐसी क्या वजह हो गई,जिससे ये केंकड़े मरने लगे?
ब्रिटेन के कई समुद्री तटों पर अचानक लोगों की नजर हजारों की संख्या में जमा हुए केंकड़ों की लाश के ढेर पर पड़ी। इसमें टीसीडे के मरसके और साल्टबर्न जैसे समुद्री तट शामिल हैं। ऐसी ही घटना सेहम के सीटों करेव बीच पर भी देखने को मिली। इन जगहों पर कमर तक केंकड़े जमा हो गए थे।
इसमें हजारों मरे हुए थे तो कई जिन्दा भी थे। खबर को इंवायरमनेंट एजेंसी ने भी कन्फर्म किया। अब इसकी जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिसकी वजह से इतने केंकड़े मारे गए। मरसके में रहने वाले शेरोन बेल ने कहा कि वो हर दिन की तरह अपने घर से समुद्र के किनारे टहलने निकली थी। लेकिन अचानक उसने देखा कि किनारे पर केंकडों का ढेर लगा हुआ है।