ताइवान में ट्रेन हादसे में मरनवालों की संख्या बढ़कर 48 हुई

दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

ताइपे। ताइवान में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है, जबकि 66 यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना के समय ट्रेन में 350 से ज्यादा यात्री सवार थे। यह हादसा ताइवान के पूर्वी इलाके तोरोको जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब हुआ। 

परिवहन मंत्री लिन चिय़ा लंग ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 490 लोग सवार थे। हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से कहा गया था कि ट्रेन में 350 से ज्यादा यात्री सवार थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2018 में एक ट्रेन के बेपटरी होने से 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 175 घायल हुए थे।