बोध गया (बिहार)। बॉलीवुड फिल्म ‘एजुकेशन द टेरर’ की शूटिंग बिहार के बोध गया के विभिन्न लोकेशंस में पूरी हुई है। विश्वा सिने प्रोडक्शन के बैनर तले निर्देशक जितेंद्र जैश के निर्देशन में यह बन रही है। फिल्म अप्रैल, 2022 में ओटीटी पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म शिक्षा माफिया पर आधारित है। इसमें खासकर बिहार के शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर किया गया है।
निर्देशक के अनुसार इससे ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन होगा, बल्कि लोगों को सीख भी मिलेगी। फिल्म के जरिये एक विशेष सामाजिक मुद्दा सबके सामने होगा। प्रमुख कलाकारों में विक्की शान, रजा मुराद, अली खान, अनिल नागराय, शादाब रहबर खान, श्रवण कुमार, शिखा पूजा, नीतू पंचौरी, कुमार आर्यन, धर्मेंद्र धरम, संजय सारथी, जितेंद्र बिहारी, पिंकी सिंह, रूपा सिंह, शकील खान, स्वीटी वर्मा, राधा पटेल और अन्य शामिल हैं।
फिल्म के निर्माता विक्की विश्वकर्मा व श्रवण कुमार हैं। निर्देशक व कोरियोग्राफर जितेंद्र जैश, लेखक ब्रजेश पाठक, डीओपी राजू रंजन व जय राणा हैं। मेकअप आर्टिस्ट कपिल सिंह व संदीप सोनी, आर्ट डायरेक्टर डीएन मौर्य, एक्यूपमेंट उपेंद्र कुमार और मुकेश कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर विमलेश कुमार हैं।