सारण। बड़ी खबर यह है कि सारण की कमिश्नर पूनम की मौजूदगी में उनके पति समीर ने पटना के कार शोरूम मालिक हरषेंद्र कुमार की पत्नी विदिशा सिंह के साथ धक्का-मुक्की की। विदिशा पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी हैं।
पूनम के ड्राइवर ने हरषेंद्र कुमार के साथ मारपीट की। गाली-गलौज भी की। घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना के शिवपुरी में बुधवार को हुई। विदिशा का परिवार शिवपुरी के कैलाश इंक्लेव में रहता है। पूनम का मकान भी कैलाश इंक्लेव से कुछ दूरी पर ही है। घटना उस वक्त हुई, जब कारोबारी की खड़ी कार को कमिश्नर की गाड़ी के चालक ने धक्का मार दिया।
जब कारोबारी ने इसका विरोध किया, तो मामला बढ़ गया। इस बाबत कारोबारी की पत्नी विदिशा शाही ने मारपीट, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने की लिखित शिकायत की है। शास्त्रीनगर थानेदार रामशंकर सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करेगी।