दिवंगत पत्रकार के परिजन को प्रेस क्लब ने 15 हजार रुपये की सहायता की

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू (झारखंड)। द प्रेस क्लब रांची के सौजन्य से कोरोना काल में दिवंगत छतरपुर, पलामू के स्थायी निवासी पत्रकार रंजीत कुमार सिंह के परिजन को 15 हजार रुपये का चेक सौंपा गया। द प्रेस क्लब के सदस्य डीडी न्यूज के अरविंद कुमार गुप्ता चुनमुन ने चेक सौंपा। अरविंद ने कहा कि पत्रकारों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए। पत्रकारों के लिए बीमा योजना लागू करें, ताकि विपरीत परिस्थितियों में उन्हें सहायता मिल सकें।

बता दें कि‍ कोरोना काल में झारखंड के दिवंगत 30 पत्रकारों को 1515 हजार रुपये का सहयोग द प्रेस क्लब द्वारा किया गया है। इस क्रम में दिवंगत रंजीत सिंह की पुत्री को चेक सौंपा गया। इस मौके पर छत्तरपुर के दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार गौरीशंकर सिंह, आजाद सिपाही के चंदन कुमार, राष्ट्रीय सागर के पंचम कुमार, बिरसा वाणी के अजित सिंह के अलावे अन्य पत्रकार उपस्थित थे।