विवेक चौबे
गढ़वा। आपके अपने न्यूज पोर्टल ‘दैनिक भारत 24’ पर खबर छपते ही पुलिस रेस हो गई। कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार स्वयं अपने दल-बल के साथ शुक्रवार को सननी गांव पहुंचे। वस्तुस्थिति का जायजा लिया। दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया। अब सरकारी जलमीनार पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। सभी को यहां से पानी मिलेगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी कोई दिक्कत नहीं होगी। क्षेत्र में शांति कायम रहे, इसके लिए पुलिस सख्त है। किसी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को बेहिचक सूचना दें। जनता की सेवा के लिए पुलिस सदैव ततपर है।

जानकारी हो कि आपके अपने न्यूज पोर्टल में 30 सितंबर को ‘सरकारी जलमीनार से पानी लेने पर पाबंदी, न्याय की गुहार’ शीर्षक से खबर छपी थी। इसमें बताया गया था कि सननी गांव निवासी विनोद तातो की पत्नी ममता देवी, प्रमोद तातो की पत्नी कलावती देवी और रामाशीष तातो की पत्नी ममता देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में लिखा था कि मेरे गांव मुहल्ले में पंचायत निधि से जलमीनार स्थापित किया गया है। मुहल्ले के सभी लोग लोग उक्त जलमीनार पर पानी पीते रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से गांव के ही खेलु यादव, रामदत्त यादव, भोला यादव व उनके घर की महिलाएं जलमीनार पर पानी भरने से रोक दिए हैं। गाली गलौज करते हुए मारने-पीटने की धमकी देते हैं। खबर छपने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को समझकर मामले को सुलझा दी।