सदर अस्पताल में ICU वार्ड चालू, जल्‍द खुलेगा डायलिसिस सेंटर

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। जिले के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में ICU वार्ड चालू हो गया है। जल्‍द वहां डायलिसिस सेंटर खुलेगा। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आईसीयू वार्ड का उद्घाटन सोमवार को किया। मौके पर पोटका विधायक संजीब सरदार, सिविल सर्जन डॉ एके लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल मौजूद थे।

मरीज को सुविधा का अभाव नहीं हो

आईसीयू के उद्घाटन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य संसाधनों की बढ़ोतरी करना है, ताकि कोई मरीज चिकित्सा सुविधा के अभाव में दम नहीं तोड़े। मंत्री ने कहा कि डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान होते हैं। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में भी मरीजों के लिए निरंतर सेवारत रहकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। पूर्ण विश्वास है कि डॉक्टर इस सेवा भाव को भली-भांति करते रहेंगे। उन्होंने सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही टीम भावना से काम करते रहें। हमारे सामूहिक प्रयास से राज्य जल्द कोरोना संक्रमण मुक्त होगा।

गाया हम होंगे कामयाब एक दिन

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही सदर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसे लेकर कार्य चल रहा है। इस अवसर पर उपस्थित नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों ने ‘हम होंगे कामयाब’ गाना गाते हुए एक दूसरे का मनोबल बढ़ाया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि टीम झारखंड जल्द ही कोरोना से जंग जीतेगा।