NCB ने पकड़ी लहंगे में छुपाकर ऑस्‍ट्रेलिया भेजी जा रही करोड़ों रुपये की ड्रग्‍स

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लहंगे में छुपाकर ऑस्‍ट्रेलिया भेजी जा रही करोड़ों रुपये की ड्रग्‍स को जब्‍त कर लिया है.

एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद जोन मे पकड़ी गई ड्रग्‍स में भारी मात्रा में सुडोफेड्रीन ड्रग्‍स (Pseudoephedrine Drugs) है. 3 किलो ड्रग्‍स को लहंगे में छुपाकर लाया गया था. लहंगे के फॉल के अंदर इस ड्रग्‍स को छुपाकर ऑस्‍ट्रेलिया भेजने की तैयारी चल रही थी. जिसकी खुफिया जानकारी एनसीबी की टीम को मिल गई थी. जानकारी के आधार पर जब एनसीबी की टीएसयू बेंगलुरु ने चेन्नई में कंसाइनर की पहचान की तो उसमें ड्रग्‍स का पता चला. इस पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था.

एनसीबी चेन्नई की टीम ने 2 दिनों तक तक सुरागों की जांच-पड़ताल कर कन्साइनमेंट भेजने वाले का पता लगा लिया और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया. जांच टीम के मुताबिक पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था.