दुमका। झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दुमका में एक ओर जहां मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, वहीं दूसरी ओर इसके संचालक बिहार के रहने वाले चार को धर दबोचा है।
बता दें कि बिहार के अपराधी दुमका जिला में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और वहां से बड़ी मात्रा अर्ध निर्मित पिस्टल और पिस्टल के पार्ट बरामद करने में सफल रही। पुलिस ने चार अपराधियों को 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अब तक कितने अवैध हथियारों का निर्माण किया गया और उसे कहां बेचा गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने जानकारी दी कि बिहार ज़िले के मुंगेर और लखीसराय के अपराधियों ने दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्तावाड़ी में श्री राधे रिबोरिंग नाम से दुकान शुरू की। दुकान में लगी लेद मशीन पर दिन में सामान्य काम किये जाते थे और रात के अंधेरे में अवैध हथियारों का निर्माण शुरू कर दिया जाता था। तैयार माल को बिहार ले जाकर असेम्बल किया जाता था फिर बेच दिया जाता था। इस लेद मशीन को इसी साल फरवरी में शुरू किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि अरुण कुमार, नीलेश कुमार, रणधीर कुमार और मो.मैसर नाम के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले हैं। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 24 अर्धनिर्मित पिस्टल, बड़ी संख्या में पिस्टल के पार्ट्स, एक स्कूटी और तीन मोबाईल बरामद किये हैं।