गुमला पुलिस ने घाघरा में हुई केरल के वैज्ञानिक की हत्या के मामले का किया खुलासा

अपराध
Spread the love

गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घाघरा में हुई केरल के वैज्ञानिक की हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है। मामले में शामिल 4 लोगों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हत्या में उपयोग किये गये हथियार के साथ ही पिस्टल भी बरामद हुई है।

बता दें कि गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप मौजूद केला बागान में लंबे समय से काम कर रहे केरल से आये वैज्ञानिक समेत दो लोगों की हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी आनंद तिग्गा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के एसपी ने बताया कि इन लोगों ने लूटपाट की नीयत से हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, गोली और भुजाली बरामद किया है।

कृषि वैज्ञानिक लोकेश और उसके सहयोगी एम देवा दासु की हत्या की घटना को 24 अगस्त को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से ही पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी कर रही थी। एसपी ने इसे बहुत बड़ी सफलता बतायी है। एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जिला में हुए भाई-बहन की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी भी आनंद तिग्गा ही था।