गश्त के दौरान LOC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और मंजीत बहादुर शहीद

देश
Spread the love

जम्मू-कश्मीर। नौशेरा-सुंदरबनी सेक्टर में LOC के पास लैंडमाइन विस्फोट में दो जवान शहीद हो गए हैं। LOC के पास लगी लैंडमाइन पर गश्त करते हुए सेना के जवानों के कदम रखने से धमाका हुआ। इसमें एक ऑफिसर और एक सैनिक शहीद हो गए हैं। तीन अन्य जख्मी भी हुए हैं।

दो की हालत गंभीर है। जम्मू क्षेत्र क्षेत्र के एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत बहादुर ने देश के लिए बलिदान दिया है। लेफ्टिनेंट ऋषि बिहार के बेगूसराय के निवासी थे, जबकि सिपाही मंजीत सिंह सिरवेवाला पंजाब के भटिंडा से थे।