जमशेदपुरः सीतारामडेरा में नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक की धुनाई

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। लौहनगरी जमशेदपुर से गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने की खबर आ रही है। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू सीतारामडेरा लेआउट में 14 वर्षीय नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाले ट्यूशन टीचर रितेश महेन्द्रू उर्फ बॉबी की पीड़िता के परिजनों ने जमकर पिटाई की।

घटना बीते 23 अक्तूबर की है। पीड़िता ने मामले की जानकारी दो दिनों बाद परिजनों को दी। उसके बाद परिजन ट्यूशन टीचर के घर पहुंचे और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस मामले में थाना में पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में रितेश महेन्द्रू ने भी थाना में एकमत होकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में चार महिलाएं एवं सात पुरुष शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।